महाराष्ट्र : गढ़चिरोली में 30 साल बाद बने पुल का उद्घाटन
गढ़चिरोली जिले के अहेरी तालुका में जमालगट्टा के दूरदराज इलाके में किष्टापूर नाला पर एक पुल का निर्माण किया गया है. पुल का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. जाहिर है, पुल का उद्घाटन समारोह किसी अन्य समारोह की तरह लग सकता है, लेकिन ग्रामीणों के समर्थन और गढ़चिरोली पुलिस बल की मजबूत भूमिका के कारण इस 'शहीद सेतु' को खड़ा किया गया है. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में इस पुल को बनाने में 30 साल लग गए. इस पुल के बिना आसपास के 25 गांवों का विकास रुक गया था. नक्सलियों ने इसी साल अप्रैल में पुल के आसपास आग लगाकर काम रोकने की कोशिश की. इसमें कई पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे. नक्सलियों की पुल को ध्वस्त करने की कोशिश नाकाम रही और आखिरकार इस पुल को बना दिया गया. देखें वीडियो...