दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

यूपी ने सैनिटाइजर उत्पादन में बनाया इतिहास - UP made history in production

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर मुख्य उपायों में शामिल है. वहीं अचानक बढ़ी खपत के बाद उत्तर प्रदेश की कुछ कंपनियों ने सैनिटाइजर का उत्पादन कर दूसरे राज्यों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, नगर निगम कर्मियों, पुलिस एवं जिला प्रशासन को भी निशुल्क सैनिटाइजर की आपूर्ति की.

History in sanitizer production
सैनिटाइजर उत्पादन में इतिहास

By

Published : Oct 30, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 11:00 AM IST

कोरोना संक्रमण से बचाने में सैनिटाइजर की अहम भूमिका होती है. जब संक्रमण से दूसरे राज्य परेशान थे, उन्हें सैनिटाइजर की जरूरत थी, तब उत्तर प्रदेश से उन्हें सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया.

यूपी ने उत्पादन में इतिहास रचा

राज्य ने 1 करोड़ 76 लाख 66 हजार लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन कर इतिहास रच दिया है. प्रदेश में कुल उत्पादन क्षमता 6 लाख लीटर से अधिक है. प्रदेश की सभी इकाइयों से 1 करोड़ 60 लाख 7 हजार 600 पैकिंग की मार्केट में आपूर्ति की जा चुकी है. अभी वर्तमान में कुल 51 लाख 88 हजार 260 पैकिंग बिक्री हेतु उपलब्ध हैं.

दूसरे राज्यों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया

कोरोना आपदा से निपटने के प्रयास में वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजर का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस दिया है. उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें, डिस्टिलरी, सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां और अन्य संस्थाएं सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही हैं.

निशुल्क सैनिटाइजर की आपूर्ति की

ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में उत्तर प्रदेश का बना सैनिटाइजर भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, नगर निगम कर्मियों, पुलिस एवं जिला प्रशासन को निशुल्क सैनिटाइजर की आपूर्ति भी की जा रही है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details