कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल पत्रिका सीएमएजे में प्रकाशित एक अध्धयन के अनुसार नियमित व्यायाम की आदत हर लिहाज से व्यक्ति में प्राकृतिक कारणों से मृत्यु के जोखिम को कम कर सकती है। भले हो वह ऐसे स्थान पर किया हो जहां वायु में प्रदूषण ज्यादा हो।
इस अध्धयन में हांगकांग के चीनी विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जियांग कियान लाओ ने बताया है की , यूं तो सर्वज्ञात है की वायु प्रदूषण आम तौर पर मृत्यु के जोखिम को बढ़ाता है, लेकिन किसी व्यक्ति की नियमित व्यायाम की आदत उसे ऐसे वातावरण में भी प्राकृतिक मृत्यु के जोखिम से बचा सकती है जहां वायु प्रदूषण का स्तर ज्यादा हो।
वे बताते हैं की प्रदूषण के चलते लोगों की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लोगों में नियमित व्यायाम की आदत को स्वास्थ्य सुधार रणनीति के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए, फिर चाहे व्यक्ति किसी ऐसे स्थान पर ही क्यों न रह रहा हों जहां प्रदूषण का स्तर अपेक्षाकृत ज्यादा हो ।
इस अध्ययन के तहत, शोधकर्ताओं की टीम ने 2001 से 2016 (15 वर्ष) तक ताइवान में 384,130 वयस्कों के स्वास्थ्य की निगरानी की। जिसमें प्राकृतिक कारणों से मृत्यु के जोखिम पर नियमित व्यायाम और सूक्ष्म कणों के लंबे समय तक संपर्क के प्रभावों को समझने की कोशिश की गई।
शोधकर्ता जियांग कियान लाओ बताते हैं की अध्ध्यन में सामने आया की नियमित रूप से उच्च स्तर का व्यायाम करने तथा कम से कम प्रदूषण वाले माहौल के संपर्क में आने वाले लोगों में प्राकृतिक मृत्यु का जोखिम कम रहता है। वहीं ज्यादा प्रदूषित स्थानों पर रहने वाले और नियमित व्यायाम को लेकर उदासीन लोगों में ऐसी मृत्यु का जोखिम ज्यादा होता है। गौरतलब है की इस अध्ययन में अमेरिका, डेनमार्क और हांगकांग में किए गए कई अन्य छोटे अध्ययनों के नतीजों को भी जोड़ा गया , जिसके सामूहिक नतीजों में सामने आया की प्रदूषित क्षेत्रों में भी नियमित व्यायाम फायदेमंद हो सकता है।