दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

कोरोना से लोगों के मेंटल हेल्थ पर बुरा असर

कोरोना काल के दौरान लोगों की दिनचर्या में कई तरह के बदलाव आए है. जिसके कारण वह दिनभर संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में सोचते रहते है. इसके चलते लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. चिंता, अवसाद, तनाव आदि इतनी बढ़ गई है कि लोग गलत कदम तक उठा रहे है.

Effects of covid on Mental Health
मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड का प्रभाव

By

Published : Sep 19, 2020, 12:48 PM IST

कोरोना वायरस महामारी ने विश्व भर के करोड़ों लोगों की पूरी दिनचर्या को बिगाड़ कर रख दिया है. महीनों से जारी कोविड-19 के चलते लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर रहना पड़ा है, उनका वक्त इस वायरस से बचाव करने के बारे में ही सोचकर गुजर रहा है. जिसकी वजह से उन्हें तनाव, चिंता व घबराहट की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. हालिया एक रिपोर्ट भी इसकी तस्दीक करती है कि कोविड-19 महामारी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है. विशेष रूप से अश्वेत व एशियाई मूल के युवाओं पर वायरस का व्यापक प्रभाव देखा गया है.

अमेरिका में सेंटर फॉर लॉ एंड सोशल पॉलिसी में मानसिक स्वास्थ्य कार्य का नेतृत्व करने वाली ईशा वीरसिंघे ने कहा कि महामारी के दौरान कई समुदायों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान ना दिए जाने की वजह से स्थिति बदतर हो गयी है. वह कहती हैं कि अलगाव, आर्थिक तंगी, पुलिस की बर्बरता और इसके प्रभावों, और एशियाई विरोधी हिंसा आदि के चलते लोगों में तनाव व चिंता व्याप्त हो गयी है.

अगर बढ़ती चिंता और अलगाव को एक साथ जोड़कर देखा जाए, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति खराब हुई है. इस तरह की स्थिति में लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए भी बाध्य हो रहे हैं. बकौल वीरसिंघे कई समुदायों में स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच की कमी, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की कमी तक बढ़ गयी है.

यहां बता दें कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के चलते दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर हो रहा है. जिसके कारण करोड़ों लोगों के ऊपर रोजगार छिनने का संकट पैदा हो गया है. इसका सीधा असर पारिवारिक तनाव और मानसिक परेशानी के तौर पर सामने आ रहा है. जानकार कहते हैं कि अगर यह संकट और लंबा खिंचा तो परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details