हाल के कुछ दिनों में चीन ने जिम्बाब्वे, सेनेगल, हंगरी और पेरू समेत कई देशों को कोविड-19 वैक्सीन प्रदान की। व्यापक विकासशील देशों की नजर में चीनी टीका जनता की जान बचाने के लिए बड़ी उम्मीद है। कुछ लोग इसे चीन से आया वसंत त्योहार का उपहार बताते हैं। पिछली मई में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वादा किया था कि चीन कोविड-19 वैक्सीन का विकास और प्रयोग करने के बाद उसे वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनाएगा और विकासशील देशों के लिए उपलब्ध और सुलभ कराने के लिए अपना योगदान देगा। चीन ने जो कहा, वह किया है।
अब तक चीन ने 53 विकासशील देशों को वैक्सीन की मदद की है और 22 देशों को वैक्सीन का निर्यात किया है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की अपील पर चीन ने कोवाक्स के लिए 1 करोड़ खुराक प्रदान करने का फैसला किया है।