दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली पुलिस ने लगाया जॉब मेला, 125 युवाओं को मिली नौकरी - छोटी उम्र में ही अपराध दिल्ली

वेस्ट दिल्ली पुलिस ने युवाओं को सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने के लिए बेहतर पहल किया है. जिन्होंने छोटी उम्र में ही अपराध की दिशा में कदम बढ़ा दिया था. इन युवाओं के लिए खास तौर पर आयोजित पैकिंग जॉब मेले में 125 ऐसे लोगों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दी.

West Delhi Police organized job fair
वेस्ट दिल्ली पुलिस ने लगाया जॉब मेला

By

Published : Nov 1, 2020, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली पुलिस ने युवाओं को सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने के लिए बेहतर पहल की है. जिन्होंने छोटी उम्र में ही अपराध की दिशा में कदम बढ़ा दिया था. इन युवाओं के लिए खास तौर पर आयोजित पैकिंग जॉब मेले में 125 ऐसे लोगों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दी.

125 युवाओं को मिली नौकरी

वेस्ट दिल्ली पुलिस की बेहतर पहल
दिल्ली पुलिस अपराध में शामिल ऐसे युवाओं को सही रास्ता दिखाने के उद्देश्य से पहल भी कर रही है. जो अपनी छोटी उम्र में ही अपराध का रास्ता चुन लेते हैं. विशेष मेहनत और मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐसे युवाओं को सामने लाया है, जो छोटी उम्र में ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए थे और उसके बाद ना सिर्फ समाज में इन बच्चों के लिए परेशानियां खड़ी हो गईं थीं. बल्कि उनके परिवार के लिए भी अलग ही मुसीबत बनाई थी.

125 युवाओं को मिली नौकरी

अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही 125 बच्चों को अलग-अलग कंपनियों द्वारा जॉब मेले में इन बच्चों के टैलेंट के आधार पर नौकरियों दिलवाई. ये पहल वेस्ट दिल्ली इलाके में हुई यहां एक निजी कॉलेज में अलग-अलग कंपनियों से आए 19 एग्जेकेयूटिव ने इन बच्चों का साक्षात्कार किया और फिर इनका चयन उस जॉब के लिए किया गया. दिल्ली पुलिस की तरफ से यह पहल उनके युवा कार्यक्रम के तहत किया गया.

दिल्ली पुलिस का है युवा कार्यक्रम
युवा कार्यक्रम दिल्ली पुलिस की एक ऐसी पहल है जिसके जरिए अपराध में शामिल छोटी उम्र के बच्चों और युवाओं को एक सही रास्ता दिखाने की कोशिश है और इस तरह के मेले के माध्यम से उन्हें नौकरी दिला कर उन्हें ना सिर्फ समाज में एक सम्मान दिलाना है बल्कि समाज में एक सकारात्मक भागीदारी भी तय करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details