नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली पुलिस ने युवाओं को सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने के लिए बेहतर पहल की है. जिन्होंने छोटी उम्र में ही अपराध की दिशा में कदम बढ़ा दिया था. इन युवाओं के लिए खास तौर पर आयोजित पैकिंग जॉब मेले में 125 ऐसे लोगों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दी.
वेस्ट दिल्ली पुलिस की बेहतर पहल
दिल्ली पुलिस अपराध में शामिल ऐसे युवाओं को सही रास्ता दिखाने के उद्देश्य से पहल भी कर रही है. जो अपनी छोटी उम्र में ही अपराध का रास्ता चुन लेते हैं. विशेष मेहनत और मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐसे युवाओं को सामने लाया है, जो छोटी उम्र में ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए थे और उसके बाद ना सिर्फ समाज में इन बच्चों के लिए परेशानियां खड़ी हो गईं थीं. बल्कि उनके परिवार के लिए भी अलग ही मुसीबत बनाई थी.