दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आतंकी खतरा, मुस्तैद पुलिस

पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. पुलिस ने दिल्ली में आतंकी अलर्ट और त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ऐसा कर रही है.

दिल्ली पुलिस नाइट पेट्रोलिंग
दिल्ली पुलिस नाइट पेट्रोलिंग

By

Published : Oct 12, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में त्योहारों के साथ आतंकी अलर्ट के बाद वेस्ट दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. नाइट पेट्रोलिंग को तेज कर दिया गया है. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में देर रात तक पेट्रोलिंग की जा रही है.




आतंकी अलर्ट की जानकारी मिलने के बाद पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस द्वारा भी आतंकी खतरे और त्योहारों में बढ़ते भीड़भाड़ को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी के तहत देर रात अलग-अलग थाना इलाकों में काफी संख्या में पुलिसवाले मिलकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वेस्टर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी के साथ वेस्ट जिला पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी देर रात सड़कों पर घूमते रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

ये भी पढ़ें-जानिए राजधानी में अपराधियों पर कैसे नकेल कस रही है दिल्ली पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग थाना इलाके में तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया. जबकि, इस दौरान 1000 से अधिक लोगों से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की गई. बेवजह घूमने वाले 272 लोगों से सख्ती से पूछताछ की गई और फिर हिदायत देकर छोड़ दिया गया. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो आपस में लड़ते झगड़ते दिखे. सड़कों पर पुलिस की सख्ती का अंदाजा, इसी बात से लगता है कि अलग-अलग थाना इलाकों में 40 पिकेट चेकिंग लगाई गई थी, जबकि जिले के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के साथ 14 स्थानों के इंस्पेक्टर, 78 सब इंस्पेक्टर, 61 हेड कांस्टेबल और 130 कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details