नई दिल्लीः मानसून की बारिश के 2 दिन बाद भी राजधानी दिल्ली में कई जगह पानी जमा है. जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट डीडीए पार्क की हालत तो ऐसी है, मानो पार्क तालाब में तब्दील हो गया हो. दरअसल पार्क से पानी निकासी का कोई इंतजाम ही नहीं है. बारिश हुए 2 दिन बीतने के बावजूद काफी पानी पार्क के बीचो-बीच जमा है. इस वजह से यहां खेलने वाले बच्चे नहीं आ रहे हैं.
जनकपुरी के पार्क में जमा है पानी पानी निकासी का इंतजाम नहीं
लोगों का कहना है कि यह एजेंसी की लापरवाही है, क्योंकि पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन की बारिश में पानी 2 दिन बाद भी जमा है, अगर और बारिश होती है तो पूरा पार्क पानी-पानी हो जाएगा. जो भी सूखा हिस्सा है वो भी भर जाएगा.
वहीं मौसम विभाग ने कहा कि अभी और भी बारिश होगी. लोगों ने कहा कि एमसीडी, डीडीए और पीडबल्यूडी हर साल दावे करती है कि नाले की सफाई का काम पूरा हो गया. इस पर लाखों रुपये खर्च भी होते हैं.