नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ राजनीतिक सरगर्मी देखी जा रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने 'वार्ड स्कैन' के माध्यम से वार्ड नंबर 100 फतेह नगर के चुनावी मुद्दे जानने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने बताया कि यहां के निगम पार्षद का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद ऐसी कई समस्याएं हैं, जो जस की तस बनी हुई हैं. लोगों ने कहा कि यहां पार्क बदहाल होने के साथ बिजली के खंभों से लाइट नदारद है. समस्याओं कि फेहरिस्त यहीं नहीं खत्म होती है.
लोगों ने बताया कि पार्क में लगे पौधे धूल-धसरित तो हैं ही, बेंच भी बैठने लायक नहीं हैं. कहीं बिजली के बॉक्स खुले हुए हैं तो कहीं पार्क में झूलों के बगल में मोबाइल टावर लगा हुआ है. इसके चलते लोग बच्चों के साथ खुद भी पार्क में आने से कतराते हैं. साथ ही, इस वार्ड के डीबी ब्लॉक इलाके में लगभग 7 साल पहले एमसीडी द्वारा एक ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया था, जो 2 साल पहले बनकर तैयार भी हो गया था. माना जा रहा था कि शायद इसका उद्घाटन इस साल एमसीडी चुनाव से पहले किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.