नई दिल्ली:उत्तम नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रही एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 110 क्वार्टर भी बरामद किए हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान महिला को देखा
नई दिल्ली:उत्तम नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रही एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 110 क्वार्टर भी बरामद किए हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान महिला को देखा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार उत्तम नगर एसएसओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल राजपाल उत्तम नगर स्थित हस्तसाल विहार में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने इस महिला को एक प्लास्टिक का बैग लिए हुए देखा. इसी बीच महिला भी पुलिस को देखते ही घबरा गई और अपना प्लास्टिक बैग उठा कर वहां से जाने लगी. शक होने पर कॉन्स्टेबल ने महिला को रोककर उस प्लास्टिक बैग की तलाशी ली, जिसमें अवैध शराब के 110 क्वार्टर रखे हुए थे. जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.
कांस्टेबल के बयान पर दर्ज किया मामला
कांस्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी उत्तम नगर थाने में दी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल सुनील और महिला कॉन्स्टेबल बबली मौके पर पहुंचे. उन्होंने कॉन्स्टेबल के बयान पर मामला दर्ज कर महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.