नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल की टीम ने लाखों की चीटिंग के एक और बड़े मामले का खुलासा किया है. ये गैंग लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह के 2 मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. ये लोग रिहायशी इलाके में काम करते थे और अखबारों में विज्ञापन के जरिये दूसरे के राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुणे के एक युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने इनका भंडाफोड़ किया है.
LOAN के नाम पर करते थे लाखों की ठगी, 2 मास्टर माइंड गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम ने लाखों की चीटिंग के मामले में 2 मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. ये लोग रिहायशी इलाके में काम करते थे और अखबारों में विज्ञापन के जरिये दूसरे राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
दूर दराज के राज्यों के लोगों को बनाते थे निशाना
इस गैंग का खास मोडस ऑपरेंडी होता था, दिल्ली के दूर दराज के राज्यों के लोगों को टारगेट करना. अभी तक महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और छतीसगढ़ के लोगों को ये अपना शिकार बना चुके हैं. जिनके बारे में पुलिस को अभी तक पता चला है. अखबार में विज्ञापन देकर यह गिरोह लोगों को कम रेट पर लोन दिलाने का प्रलोभन देकर अपने चंगुल में फांसाता था. शुरुआत में रजिस्ट्रेशन से लेकर लोन सेंक्शन होने तक हर काम के लिए फीस वसूलता और अंत मे मोबाईल बंद कर लेता था. कम से कम 15 हजार का चूना एक पीड़ित को लगाते थे.
गिरफ्तार चीटर के नाम गौरव कपूर और करण है. इनके पास से लेपटॉप, 8 मोबाईल, 2 डेबिट कार्ड, रजिस्टर, चेक-बुक, प्रिंटिंग मशीन, कुछ मुहर भी बरामद किया है. चूंकि ठगे गए अधिकतर लोग दूसरे राज्यों के हैं तो कइयों ने मेल के जरिये पुलिस से शिकायत की जिसके बाद साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पूछताछ में पता चला की ये लोग 3 साल से चिटिंग कर रहे थे. लेकिन दोनों पहली बार गिरफ्तार हुए. इन्होंने संजीवन फाइनेंस के नाम से वेबसाइट भी बनाई हुई थी. ये लोग एजुकेशन लोन, कार लोन, होम लोन आदि कम रेट पर उपलब्ध करवाने का लोभ देते थे.