नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जेल में बंद होने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं, सांसदों और विधायकों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सिसोदिया को उस जेल में बंद किया गया है, जहां गैंगस्टर्स को रखा जाता है. इन आरोपों को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बयान जारी करके अपना स्पष्टीकरण दिया है.
जेल प्रवक्ता ने कहा है कि अंडर ट्रायल प्रिजनर मनीष सिसोदिया की सिक्योरिटी को देखते हुए उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 1 के सबसे सुरक्षित वार्ड में रखा गया है, जिसमें कम कैदी रहते हैं और उनमें से कोई भी कैदी गैंगस्टर नहीं है. सभी का व्यवहार अच्छा है और वहां जेल मैनुअल के हिसाब से सभी रहते हैं. ये कैदी किसी भी तरह से कोई भी नियम का उल्लंघन नहीं करते हैं और जेल मैनुअल के हिसाब अपनी एक्टिविटी में बिजी रहते हैं. उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया को जेल नंबर एक के वार्ड में रखा गया है. वहां पर सारे जेल मैनुअल का पालन किया जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां पर सुरक्षित हैं.
जेल प्रशासन के अनुसार, आप सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज की तरफ से यह बयान आया था कि जिस जेल में मनीष सिसोदिया को रखा गया वहां गैंगस्टर रहते हैं. इसलिए इस मामले को लेकर जेल प्रशासन को स्पष्टीकरण देना पड़ा, क्योंकि मीडिया में भी खबर आई थी कि गैंगस्टर वाले जेल में मनीष सिसोदिया को क्यों बंद किया गया है?