दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sisodia in Tihar: गैंगस्टर्स के साथ रखने के आरोपों का तिहाड़ प्रशासन ने किया खंडन, कहा- सिसोदिया सुरक्षित हैं

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गैंगस्टर्स के जेल में रखने के आरोपों का जेल प्रशासन ने खंडन किया है. एक बयान जारी कर तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखा गया है. यहां पर सभी का व्यवहार अच्छा है और वे जेल मैनुअल का सही से पालन करते हैं. बता दें आप के नेताओं ने उन्हें गैंगस्टर्स के साथ रखने का आरोप लगाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जेल में बंद होने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं, सांसदों और विधायकों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सिसोदिया को उस जेल में बंद किया गया है, जहां गैंगस्टर्स को रखा जाता है. इन आरोपों को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बयान जारी करके अपना स्पष्टीकरण दिया है.

जेल प्रवक्ता ने कहा है कि अंडर ट्रायल प्रिजनर मनीष सिसोदिया की सिक्योरिटी को देखते हुए उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 1 के सबसे सुरक्षित वार्ड में रखा गया है, जिसमें कम कैदी रहते हैं और उनमें से कोई भी कैदी गैंगस्टर नहीं है. सभी का व्यवहार अच्छा है और वहां जेल मैनुअल के हिसाब से सभी रहते हैं. ये कैदी किसी भी तरह से कोई भी नियम का उल्लंघन नहीं करते हैं और जेल मैनुअल के हिसाब अपनी एक्टिविटी में बिजी रहते हैं. उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया को जेल नंबर एक के वार्ड में रखा गया है. वहां पर सारे जेल मैनुअल का पालन किया जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां पर सुरक्षित हैं.

जेल प्रशासन के अनुसार, आप सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज की तरफ से यह बयान आया था कि जिस जेल में मनीष सिसोदिया को रखा गया वहां गैंगस्टर रहते हैं. इसलिए इस मामले को लेकर जेल प्रशासन को स्पष्टीकरण देना पड़ा, क्योंकि मीडिया में भी खबर आई थी कि गैंगस्टर वाले जेल में मनीष सिसोदिया को क्यों बंद किया गया है?

ये भी पढे़ंः BJP Replies to AAP: मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या कराने के आरोप का भाजपा ने किया खंडन, कही ये बात

गौरतलब है कि आबकारी मामले में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दो दिन पहले रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था. तब से मनीष सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखा गया है और उनका कैदी नंबर 924 रजिस्टर में एंट्री किया गया है. मंगलवार को ईडी ने भी तिहाड़ जेल में आकर उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Excise policy case : ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता को पूछताछ के लिए बुलाया

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details