नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके में बीती रात पंखा रोड पर बदमाश ने एक डॉक्टर के कार से उसका बैग चोरी कर लिया. डॉक्टर के बैग में काफी सामान था. बीती रात करीब 9:30 बजे डॉक्टर निशांत गाबा जनकपुरी स्थित अपने क्लीनिक से उत्तम नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पंखा रोड पर तिलक पुल के पास उन्होंने कार रोकी और किसी से बात करने लगे. तभी बाइक सवार बदमाश ने पीछे का दरवाजा खोलकर पीछे रखा बैग लेकर भाग गया.
जनकपुरी में डॉक्टर के कार से बैग उड़ा ले गए बदमाश - दिल्ली में चोरी के मामले
पश्चिमी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. इसी कड़ी में बदमाश ने जनकपुरी थाना इलाके में पंखा रोड पर डॉक्टर के कार से उसका बैग उड़ा ले गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कार से चोरी
इस घटना के बाद डॉक्टर ने पीसीआर कॉल की. इसके बाद मौके पर बिंदापुर थाने के साथ-साथ जनकपुरी थाने की पीसीआर भी पहुंची. लेकिन बाद में यह साफ हुआ कि मामला जनकपुरी थाने के तहत आएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत