दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात, घटना CCTV में हुई कैद

दिल्ली मायापुरी इलाके में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. यहां फैक्ट्री के बाहर खे लोहे के तीन दरवाजे को चोर उड़ा ले गए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात
दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात

By

Published : Jun 11, 2023, 11:20 AM IST

दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ मायापुरी इलाके में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार तड़के एक फैक्ट्री के बाहर रखे लोहे के तीन दरवाजे को चोर उड़ाकर ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी की वारदात मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की फैक्ट्री में हुई है.

दरअसल, लोहे और अन्य धातु से बने यह दरवाजे अलग किस्म के होते हैं जिन्हें खासतौर पर आग का असर नहीं होता है. इन दरवाजों को चोर मालवाहक टेंपो में चोर चुरा ले गए. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फैक्ट्री के बाहर एक मालवाहक टैंपू आकर रूकता है और फिर ड्राइवर की सीट से एक नीले कलर का शर्ट पहने एक व्यक्ति उतरता है.

उसके हाथ में कुछ सामान है जिससे वह दरवाजे को तोड़ देता है. इस बीच उसका दूसरा साथी टेंपो से उतर कर आता है और यह फिर एक दरवाजे को उठाकर टेंपो के पिछले हिस्से में रखता है. इस तरह से एक-एक करके 3 दरवाजे चोर अपने टेंपो में रखते हैं और महज कुछ ही मिनट में वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. यह घटना मायापुरी इलाके के मिथुन पार्क के सामने की है. पूरा इलाका इंडस्ट्रियल है. यहां रात भर लोगों और गाड़ियों की आवाजाही रहती है. वहां इस तरह से बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देना साफ तौर पर मायापुरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है.

ये भी पढ़ें:ATM काटकर चोरी करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस अक्सर देर रात पेट्रोलिंग की बात करती है लेकिन जिस तरह से चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए तीसरी आंख में कैद हुए हैं उससे पुलिस के दावों की पोल खुलती है. फिलहाल पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस वालों को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया गया है. वीडियो में साफ तौर पर चोर और उनकी गाड़ी नजर आ रही है. अब देखना यह होगा तो पुलिस इसमें क्या और कब तक कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें:Delhi criminals arrested: बिंदापुर पुलिस ने तीन वांटेड अपराधी दबोचे, लंबे समय से चल रहे थे फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details