नई दिल्लीः अनलॉक-2 की भी शुरुआत हो गई और लोगों की जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. लेकिन अभी भी पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद करके रखा गया है. प्रशासन द्वारा टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के अंदर कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क को बंद करके रखा गया है.
कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने बताया जा रहा है कि इस सड़क को इसलिए बंद किया गया है, क्योंकि टैगोर गार्डन की दो गलियों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके बाद इस एरिया को कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील कर दिया गया. वहीं पुलिस इस कॉलोनी में बने कंटेनमेंट जोन पर तैनात रहती है. ताकि कोरोना ज्यादा लोगों में ना फैले.
24 घंटे में 2520 नए मामले सामने आए
वहीं दिल्लीकोविड-19 की मौजूद स्थिति की बात करें, तो कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2520 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94 हजार 695 हो गई है. वर्तमान समय में दिल्ली में कोरोना के कुल 26148 एक्टिव मरीज है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
दिल्ली में कोरोना से अब तक 2923 मौतें
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इससे होने वाले मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 59 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतिकों की कुल संख्या 2923 हो गई है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 2617 लोग ठीक हुए हैं.