दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में कैदी के साथ सुडोमी, गंभीर हालत में लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर सात में एक कैदी से सुडोमी (Sudomy with prisoner in Tihar Jail) का मामला सामने आया है. इसके अलावा अन्य कैदियों ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की. उसे पहले दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन हालत अधिक बिगड़ता देख उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

17345139
17345139

By

Published : Dec 29, 2022, 7:43 PM IST

नई दिल्लीः एशिया की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ जेल में पिछले काफी समय से ना सिर्फ कैदियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, बल्कि कैदी की हत्या तक की वारदात हुई है. इसको लेकर जेल प्रशासन लगातार सवालों के घेरे में रहा है. अब एक हैरान करने वाली घटना तिहाड़ जेल नंबर 7 से आई है. तिहाड़ जेल नंबर 7 के एक कैदी से सुडोमी (कुकर्म) का मामला (Sudomy with prisoner in Tihar Jail) सामने आया है. इसके साथ ही उसके साथ अन्य कैदियों ने बुरी तरह मारपीट भी की.

तिहाड़ में कैदी के साथ सुडोमीःहालात बिगड़ने पर पीड़ित कैदी को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच परिजनों ने जेल प्रशासन पर मामले को दबाने के साथ-साथ पीड़ित से नहीं मिलने देने का भी आरोप लगाया है. परिजनों को जब पीड़ित के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली तो वे पीड़ित से मिलने पहुंचे. पीड़ित कैदी ने अपने परिजन को सारी बातें बताई, जिसके बाद परिजनों ने हरी नगर थाने के साथ-साथ वेस्ट जिले के डीसीपी से भी लिखित शिकायत की. इसमें पीड़ित कैदी के साथ एक नहीं, बल्कि कई कैदियों द्वारा सुडोमी करने के साथ-साथ मारपीट की भी शिकायत की गई है.

इस मामले में जेल प्रशासन पर आरोप लगाया गया है कि वे पीड़ित से मिलने के लिए काफी समय से भागदौड़ कर रहे थे, लेकिन उन्हें कोई न कोई बात कह कर मुलाकात से मना कर दिया गया. 27 दिसंबर को बताया गया कि पीड़ित अस्पताल में भर्ती है. तब अस्पताल आने पर सारी बातें सामने आई. शुरू में पीड़ित कैदी को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात बिगड़ने पर उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इस मामले में जेल पीआरओ धीरज माथुर को फोन करने के साथ-साथ मैसेज भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पीड़ित 2019 से उत्तम नगर इलाके में छेड़खानी और पोस्को में जमानत पर था. 8 दिसंबर को कोर्ट विलंब से पहुंचा था इसलिए उसकी जमानत याचिका रद्द कर दी गयी. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और तब से वह जेल नम्बर 7 में बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details