नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी फ्लाईओवर पर लगभग 30 मीटर लम्बा हाईमास्क खंभा अचानक गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के बाद कई घंटों के तक फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खंभा अचानक उखड़ गया और दो टुकड़ों में टूट कर फ्लाईओवर पर गिर गया. खंबा इतनी जोर से गिरा कि लोगों को में हड़कंप मच गया.
तेज आवाज हुई और फ्लाईओवर पर गिर गया खंभा, मची अफरा-तफरी
दिल्ली के डाबड़ी फ्लाईओवर पर अचानक 30 मीटर लम्बा हाईमास्क खंभा गिर गया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं.
फ्लाईओवर पर गिरा हाईमास्क लाइट खंभा
जाने कैसे हुआ हादसा
एक पल के लिए फ्लाईओवर पर जा रहे सभी राहगीर सहम गए और कुछ राहगीर तो अपनी गाड़ियां रोक कर खड़े हो गए. मामले की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी गई, जिसके बाद कई घंटों के लिए फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया.
हालांकि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसईएस द्वारा हाईमास्क खम्भे को फ्लाईओवर से हटा दिया गया. खम्भे का यूं अचानक गिरने का कारण उसके नट बोल्ट का गायब होना बताया जा रहा है जो कि असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी किया गया था.
Last Updated : Jun 10, 2019, 3:40 PM IST