नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस टीम ने लग्जरी गाड़ी सहित लगभग साढ़े 13 सौ क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद की है.
नांगलोई: साढ़े 13 सौ क्वार्टर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस टीम ने लग्जरी गाड़ी सहित लगभग साढ़े 13 सौ क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद की है.
अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
डीसीपी आउटर डॉ. अकोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर का नाम रोहित कुमार है. जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. यह दिल्ली के इलाकों में होंडा सिटी कार से शराब की तस्करी करता था.
पूछताछ में पता चला कि ये बरामद की गई शराब को डाबड़ी इलाके में डिस्पोजल करने वाला था, लेकिन पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे ट्रैप लगाकर पकड़ लिया और शराब व गाड़ी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.