नई दिल्ली: विकासपुरी विधानसभा में जिन जगहों पर पानी और सीवर लाइन नहीं है वहां पर इसका काम शुरू कर दिया गया है. इससे आने वाले दिनों में लोगों को सहूलियत होगी. साथ ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
इस वजह से पुरानी तारों को बदलने का काम किया जा रहा है, ताकि लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सके.
विकासपुरी में सीवर डालने का काम हुआ पूरा 26 कॉलोनियों में पूरा हुआ सीवर डालने का काम
पानी की समस्या को खत्म करने के लिए पूरे क्षेत्र में पानी की लाइने बिछा दी गई है. अब सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है. जो जल्द ही पूरा होने वाला है. अभी तक लगभग 26 कॉलोनियों में सीवर डालने का काम पूरा हो चुका है, जिससे जनता को जल्द ही पानी की समस्या खत्म होने की उम्मीद है. इसके बाद इन कॉलोनियों में सड़क और नाली बनाने का काम भी शुरू करवाया जाएगा.
सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनियों में लगाए जाएंगे गेट
बता दें कि यह काम मोहन गार्डन के सभी सेक्टरों के साथ रक्षा एन्क्लेव, तिलक एन्क्लेव, दीपक विहार और दीपक विहार एक्सटेंशन इलाको में पूरा हो चुका है. इसके बाद इन कॉलोनियों में गेट भी लगाए जाएंगे ताकि रात के समय आसामजिक तत्वों के इलाके में घुसने की संभावना कम हो सके.
बची हुई कॉलोनियों में भी जल्द ही शुरू होगा काम
विकासपुरी से विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि लाइट के लिए भी मुख्यमंत्री लाइट योजना शुरू की गई. यदि किसी भी इलाके में लाइट की समस्या उतपन्न होती है तो जनता उनके पास आ सकती है, उनकी समस्या को बेशक दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विकासपुरी विधानसभा में उनके पास 100 से भी अधिक अनाधिकृत कॉलोनियां हैं. जिनमे से 26 कॉलोनियों में अभी काम चल रहा है, और इसके बाद बाकी कॉलोनियों में भी यह काम जल्द ही पूरा किया जाएगा.