नई दिल्ली:वेस्ट डिस्ट्रिक के नारायणा थानापुलिस टीम ने एक लुटेरेको गिरफ्तार किया है. उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.बता दें कि पिस्टल के दम पर ये लोगों को डरा धमकाकर उनसे लूटपाटकरता था.
पिस्टल के दम पर लोगों को डरा धमकाकर करता था लूटपाट, ऐसे चढ़ा हत्थे
नारायणा पुलिस टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. ये पिस्टल के दम पर लोगों को डरा धमकाकर उनसे लूटपाट किया करता था. पुलिस ने इसके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सूरज कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है और जो गणपति कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किएहैं. बता दें कि पुलिस नेगुप्त सूचना के आधार परआरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आरोपी सूरज पर कुछ पुराने मामले भी दर्ज हैं, जिनमें से एक हत्या करने केप्रयास का मामला भी शामिल है. पुलिसगहनता से पूछताछ कर रही है.