दिल्ली

delhi

सड़क और फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, लोगों की बढ़ी समस्या

By

Published : Mar 17, 2020, 5:53 PM IST

दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क और फुटपाथ को दुकानदारों ने घेर कर रखा है. इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

road and footpath occupied by shopkeepers near uttam nagar metro station in delhi
सड़क और फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा

नई दिल्ली: उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास दुकानदारों ने सड़क और फुटपाथ को घेरने के लिए होर्डिंग और बोर्ड का सहारा लेना शुरू कर दिया है. जिससे दुकानों के बाहर बने फुटपाथ और सड़क पर लोगों के चलने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं बची है और इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क और फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा

नगर निगम के विरोध के बाद भी किया कब्जा

नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस सड़कों को अतिक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. लेकिन स्थिति अभी पहले जैसी ही बनी हुई है. दुकानदारों को मालूम है कि नगर निगम दुकानों के बाहर रखे सामान और होर्डिंग को उठाकर ले जा सकते हैं, उसके बावजूद भी दुकानदार अपने सामान को फुटपाथ और रोड पर कब्जा करने के लिए रख देते हैं. यहां तक कि कई बार जब नगर निगम की गाड़ियां सामान उठाकर ले जाती है तो यह लोग इसका विरोध भी नहीं करते जिससे यह जुर्माना देने से भी बच जाते हैं.

फुटपाथ का एक हिस्सा वाहनों से घिरा

इसके अलावा जब भी नगर निगम के कर्मचारी निरीक्षण के लिए यहां पर आते हैं तो यह लोग हार्डिंग को हटा लेते हैं और आखिर में दिक्कत सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों और फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों को ही होती है. इसके सिवाय जिस जगह पर इंस्टीट्यूट हैं उन संस्थानों के संचालकों ने फुटपाथ पर बैरिकेड लगाकर लोगों का चलना भी मुश्किल कर दिया है और यही हाल सड़क किनारे निजी अस्पतालों का है, जहां फुटपाथ के साथ सड़क के एक चौथाई हिस्से को घेर कर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details