दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रघुवीर नगरः 36 मामलों में शामिल लुटेरा गिरफ्तार, पिस्टल बरामद - 36 मामलों में शामिल लुटेरा गिरफ्तार

रघुवीर नगर पुलिस ने तीन दर्जन मामलों शामिल लुटेरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला है.

raghuvir nagar police arrested crook involved in 36 cases
रघुवीर नगर से लुटेरा गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 12:29 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी जिला के रघुवीर नगर पुलिस चौकी की टीम ने लूटपाट और झपट मारी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ख्याला थाने का घोषित बैड करेक्टर भी है. बताया गया कि रघुवीर नगर पुलिस की टीम इलाके में पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान उन्होंने आरोपी को ट्रेप किया.

तीन दर्जन मामलों में शामिल लुटेरा गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम जतिन उर्फ जीतू है और रघुवीर नगर का रहने वाला है. वह जिस मोटरसाइकिल से जा रहा था, वह रंजीत नगर थाना इलाके से चुराई गई थी. ख्याला एसएचओ गुरसेवक, चौकी इंचार्ज राम प्रताप, हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह, दिनेश, कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह की टीम ने आरोपी की तलाशी ली.

इस दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला. साथ में चोरी का एक मोबाइल फोन भी मिला. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ख्याला थाने का घोषित बैड करेक्टर भी है. आरोपी पर पहले से एक-दो नहीं, बल्कि तीन दर्जन मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details