नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने वेस्ट दिल्ली के पश्चिमपुरी चौक पर पिकेट चेकिंग के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की स्कूटी, एक कंट्री मेड पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है.
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए, पंजाबी बाग पुलिस ने जगह-जगह पेट्रोलिंग और पिकेट चेकिंग बढ़ा दी है. जिसके कारण पुलिस पश्चिमपुरी चौक पर एक स्नैचर को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई.
राह चलती महिलाओं को करता था टारगेट
डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम जैकी उर्फ़ विकास है, जोकि मादीपुर में रहता है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ये सुबह और शाम के समय राह चलती महिलाओं को टारगेट करता था. महिलाओं को टारगेट कर उनसे लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.