दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पकड़ा गया दिल्ली का जेम्स बॉन्ड, पुलिस की नाक में कर रखा था दम!

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश जेम्स बॉन्ड को गिरफ्तार किया है. आरोपी नामी क्रिमिनल बनना चाहता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई है.

बनना था जेम्स बान्ड पहुंच गया जेल

By

Published : Sep 14, 2019, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी नामी क्रिमिनल बनना चाहता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी जेम्स बॉन्ड के 007 के प्रिंट वाली टीशर्ट पहनकर वारदात को अंजाम देता था.

बनना था जेम्स बान्ड पहुंच गया जेल

द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना बताया कि द्वराका के इलाके में क्राइम करने वाले क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर रंजीव त्यागी, एएसआई महाबीर, हंस और कांस्टेबल राजकुमार, संदीप और कुलभूषण की पुलिस टीम का गठन किया गया.

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस टीम ने द्वारका इलाके में अपने इनफॉर्मर तैनात कर आरोपी की जानकारी जुटाने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी द्वराका के ककरौला इलाके में घूम रहे है. मिली जानकारी पर पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंच गई और उनके आने का इंतजार करने लगी.

थोड़ी देर बाद पुलिस टीम ने स्कूटी पर आ रहे दोनो आरोपियों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहे और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. तलाशी में पुलिस टीम ने उनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. वहीं पुलिस ने मौके से उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली. आरोपी की पहचान नामी बदमाश जेम्स बॉन्ड के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details