नई दिल्लीःमुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन के नीचे खाली पड़ी जगह को हरा भरा बनाने के लिए पौधे लगाए गए थे. लेकिन लॉकडाउन की मार इन पौधों पर भी पड़ी है, जिसके कारण यहां अब केवल धूल, मिट्टी और कीचड़ ही दिखाई दे रहा है. यहां काफी संख्या में गमले दिखाई दे रहे हैं, जिसमें पौधे लगाए गए थे.
वहीं लॉकडाउन के कारण यहां सफाई कर्मचारियों का आना बंद हो गया, जिसकी वजह से पौधों को पानी नहीं मिला और अब पौधे मुरझाने लगे हैं. बता दें कि दिल्ली मेट्रो द्वारा अलग-अलग मेट्रो स्टेशन के परिसर में पौधे लगाकर बगीचे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण शुद्ध हो और यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.