दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो परिसर में लगाए गए पौधों पर लॉकडाउन की मार - मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन

दिल्ली में लंबे समय तक लगे लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. दरअसल मुंडका स्थित मेट्रो स्टेशन परिसर में पौधे लगाए गाए थे, जिसका लॉकडाउन के कारण सही से देखभाल नहीं हो सका और अब पौधे मुरझाने लगे हैं.

मेट्रो परिसर में लगाए गए पौधों पर पड़ रही लॉकडाउन की मार
मुंडका मेट्रो परिसर

By

Published : Aug 3, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्लीःमुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन के नीचे खाली पड़ी जगह को हरा भरा बनाने के लिए पौधे लगाए गए थे. लेकिन लॉकडाउन की मार इन पौधों पर भी पड़ी है, जिसके कारण यहां अब केवल धूल, मिट्टी और कीचड़ ही दिखाई दे रहा है. यहां काफी संख्या में गमले दिखाई दे रहे हैं, जिसमें पौधे लगाए गए थे.

पौधों पर पड़ रही लॉकडाउन की मार

वहीं लॉकडाउन के कारण यहां सफाई कर्मचारियों का आना बंद हो गया, जिसकी वजह से पौधों को पानी नहीं मिला और अब पौधे मुरझाने लगे हैं. बता दें कि दिल्ली मेट्रो द्वारा अलग-अलग मेट्रो स्टेशन के परिसर में पौधे लगाकर बगीचे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण शुद्ध हो और यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

सूना नजर आ रहा है मेट्रो परिसर

पर्यावरण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन के पास पौधे लगाए गए थे. परंतु पौधों के मुरझाने से परिसर बेहद ही सुना नजर आ रहा है. अब देखना यह होगा कि कब फिर से यह जगह हरे-भरे पौधों से खिल उठती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details