नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. दूसरी तरफ गर्मी के साथ-साथ दिल्लीवासियों को पानी जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. दिल्ली में जब भीषण गर्मी पड़ती है तो पानी की समस्या भी आम हो जाती है. दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आती है, जहां पर लोग पीने के पानी के लिए लंबी-लंबी कतार लगाते हुए नजर आते हैं और प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. वैसे तो दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कई इलाकों में पानी की समस्या है लेकिन क्षेत्र के बलजीत नगर के एक कॉलोनी में पानी की एक बड़ी समस्या है. अरविंद केजरीवाल सरकार को 8 साल से ऊपर हो गए हैं, लेकिन यहां के हालात अब भी जस की तस बने हुए हैं.
बलजीत नगर के हर गली में पानी की समस्या है. हैरानी की बात तो यह कि यहां के विधायक राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं, इसके बावजूद भी यहां पर लोग पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों का आरोप है कि उन्हें पानी की एक सबसे बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है और साइकिल से दूसरे इलाकों से पानी भरकर लाना पड़ता है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़े-बड़े वादे किए थे और उन्हीं बातों को लेकर हमने वोट दिया था, लेकिन आज हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब इसकी शिकायत लेकर लोग विधायक के दफ्तर में जाते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती है.