दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं थम रहा CAA पर प्रदर्शन, लोगों ने कपड़े उतारकर किया प्रदर्शन

देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग प्रदर्शन करते दिख रहे है. वहीं दिल्ली की एमबी रोड में भी लोगों ने कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन किया.

amid protest against CAA
कड़ाके की ठंड में सीएए के खिलाफ विरोध

By

Published : Dec 22, 2019, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में रविवार को भी कई जगहों पर धरना प्रदर्शन जारी है. दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में स्थानीय लोग मार्च निकाल रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से धरना-प्रदर्शन में लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली की एमबी रोड पर हुआ जोरदार प्रदर्शन
आज साउथ दिल्ली की एमबी रोड में लोगों ने कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अभी भी दिल्ली के कई हिस्सों में इस प्रदर्शन की आग देखने को मिल रही है.

प्रदर्शन में मुस्लिम और सिख धर्म के लोग मौजूद
इस प्रदर्शन में सिख और मुस्लिम धर्म के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से शांतिपूर्वक धरना कर इस कानून को वापस लेने की मांग की.

हाथों मे लोगों ने तख्तियां और तिरंगा लेकर किया विरोध
प्रदर्शनकारियों ने एमबी रोड पर हाथों मे कानून के विरोध तख्तियां और तिरंगा लेकर मार्च निकाला. इतना ही नहीं लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ प्रदर्शनकारी तो इस कड़ाके की सर्दी मे भी अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया इस प्रदर्शन की खाश बात ये थी की इस प्रदर्शन मे मुस्लिम लोगों के साथ साथ सिख लोग भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details