दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मादीपुर इलाके में पार्क का हाल-बेहाल, व्यवसायी बांध रहे हैं बकरे

मादीपुर विधानसभा के तहत रघुबीर नगर के पार्क की हालत ऐसी है कि यहां लगे झूले टूटे पड़े हैं, पार्क में घास का तो नामोनिशान नहीं है. पटरियां भी टूटी हुई है और गंदगी की तो बात ही छोड़िए. लोगों के मुताबिक पहले तो पार्क ठीक था, लेकिन पास में रहनेवाले कुछ बकरे वालों ने ना सिर्फ पार्क पर कब्जा कर लिया.

Madipur park worst condition
मादीपुर इलाके में पार्क बदहाल

By

Published : Aug 4, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: मादीपुर विधानसभा इलाके में पार्क की हालत बदहाल है. आसपास के लोग पार्क की खराब हालत से परेशान हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई इस पार्क की बदहाली देखने तक नहीं आता.

मादीपुर इलाके में पार्क बदहाल
मादीपुर विधानसभा के तहत रघुबीर नगर के पार्क की हालत ऐसी है कि यहां लगे झूले टूटे पड़े हैं, पार्क में घास का तो नामोनिशान नहीं है. पटरियां भी टूटी हुई है और गंदगी की तो बात ही छोड़िये. हां कुछ एक्सरसाइज मशीन जरूर लगी हैं. लोगों के मुताबिक पहले तो पार्क ठीक था लेकिन पास में रहनेवाले कुछ बकरे वालों ने ना सिर्फ पार्क पर कब्जा कर लिया. बल्कि पार्क में ही बकरों का व्यवसाय शुरू कर दिया.

पार्क बदहाल, रहते हैं बकरे

लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह काफी संख्या में यहां बकरे लाये जाते हैं और फिर पार्क में ही रखे जाते. फिर उन्हें अलग-अलग इलाके में ले जाया जाता है. इस कारण पार्क में घास नहीं है और चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है. यहां कोई देखने सुननेवाला नहीं है. स्थानीय लोग पार्क की इस बदतर हालात के लिए बकरे का व्यवसाय करनेवाले को ही दोष दे रहे है. उनका कहना है कि पार्क में पौधे भी लगाए गए थे लेकिन अब एक भी पौधा नहीं है. जबकि जब बकरे वाले का कब्जा नहीं था. तब पार्क अच्छा था, लेकिन अब तो जब ये हालत हुई है कोई देखने नहीं आता है. पार्क की ऐसी हालत रहते इलाके के बच्चे पार्क में खेलने नहीं आ पा रहे हैं.



नहीं देखती कोई एजेंसी

पिछले सालभर से इस पार्क की ये बदहाली है लेकिन ना ही एमसीडी, ना ही स्थानीय पार्षद या फिर स्थानीय विधायक कोई इस पार्क की सुध ले रहा है. भला लोगों की ऐसी समस्याओं को सुनेगा कौन और फिर कौन इसे दूर करेगा, लोग इसी बात से परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details