दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारायणा: कंटेनमेंट जोन में गुस्साए लोगों ने किया पुलिस पर हमला

नारायणा इलाके में पुलिस और सिविल डिफेंसकर्मी कंटनमेंट जोन के लोगों के लिए राशन लेकर पहुंचे तो कंटेनमेंट जोन के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस सहित टीम के कुछ लोगों को चोट भी आई है. 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

people attacked police
लोगों ने किया पुलिस और प्रशासन पर हमला

By

Published : Jun 22, 2020, 12:51 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में कंटेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब नई दिल्ली जिला प्रशासन के वॉलंटियर पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मी कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए राशन लेकर पहुंचे. लंबे समय से इलाका कोरोना संक्रमण की वजह से बंद है. यहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. इसी के चलते लोगों का गुस्सा भड़क उठा.

लोगों ने किया पुलिस और प्रशासन पर हमला

पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

दरसअल, नारायणा इलाके के कंटेनमेंट जोन में हमला उस वक्त हुआ जब टीम बैरिकेड खोल रही थी. हमला करने में महिलाएं भी थीं. इस हमले में पुलिस सहित टीम के कुछ लोगों को चोट भी आई.

फौरन नारायणा थाने से और पुलिस बल बुलाया गया और मामला शांत कराया गया. साथ ही 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.


हमला रविवार दोपहर को हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके से 1 व्यक्ति फरार भी हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. गौरतलब यहां पहले 5 कोरोना पॉजिटिव हुए और कुछ दिन बाद 5 और लोग पॉजिटिव हो गए. लंबे समय से लोगों के बाहर नहीं आ पाने और जाने से लोग नाराज थे. तभी इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details