नई दिल्ली: पीरागढ़ी अग्निकांड में जान गंवाने वाले फायरकर्मी अमित बलियान के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार.
बता दें कि पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आगजनी के दौरान राहत और बचाव का काम करते वक्त इमारत का एक हिस्सा ढह गया जिसमें कई फायरकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में घायल हुए एक दमकल कर्मी अमित बालियान की मौत हो गई. अमित की पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.
फायर ऑपरेटर के पोस्ट पर थे अमित
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक अमित बालियान दिल्ली फायर सर्विस में फायर ऑपरेटर के पोस्ट पर था. वे कीर्ति नगर फायर स्टेशन में कार्यरत थे. जबकि अमित के पिता दिल्ली पुलिस में है.
3 महीने पहले हुई थी भर्ती
अमित की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. अमित 3 बहनों में अकेला भाई था. बता दें कि सिंतबर 2019 में ही अमित की भर्ती फायर डिपार्टमेंट में हुई थी.
12 फायर कर्मियों का इलाज अभी जारी
अमित की मौत होने से फायर डिपार्टमेंट शोक में डूबा हुआ. जबकि आग बुझाने के दौरान घायल हुए बचे हुए 12 फायर कर्मियों का इलाज अभी भी चल रहा है.
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने पीरागढ़ी की फैक्ट्री में लगी आग के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है.