दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल गहलोत 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

निक्की यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस कस्टडी की मियाद पूरी होने के बाद बुधवार को साहिल को द्वारका कोर्ट में पेश किया गया था. बता दें, अब तक इस मामले में साहिल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 5:36 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्की यादव की हत्या मामले में मुख्य आरोपी और उसके पति साहिल गहलोत को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साहिल की पुलिस कस्टडी की मियाद पूरी होने के बाद बुधवार को उसे क्राइम ब्रांच द्वारा द्वारका कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दरअसल, साहिल की गिरफ्तारी के बाद उसे 14 फरवरी को द्वारका कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड कोर्ट की तरफ से दिया गया था. इस दौरान क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम ने साहिल से निक्की की हत्या मामले को लेकर काफी सारे राज उगलवाये, जिससे इस हत्याकांड की कई परतों का खुलासा किया गया. यहां तक कि जब निक्की यादव की हत्या के बाद उसकी डेड बॉडी फ्रिज के अंदर से मिली थी, तब तक यही पता चला था कि निक्की और साहिल लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन साहिल के पुलिस रिमांड में आने के बाद पूछताछ के दौरान दोनों की शादी की बात सामने आई.

पूछताछ में पता चला कि दोनों की शादी ग्रेटर नोएडा के एक मंदिर में हुई थी. पुलिस टीम तब उस मंदिर तक गई थी और वहां के पुजारी से भी बात की थी. मंदिर में इन दोनों की शादी से जुड़े दस्तावेज और तस्वीर भी मिली थी. इन्होंने अक्टूबर 2020 में शादी कर ली थी और यह बात निक्की के घर वालों को तो नहीं पता था लेकिन साहिल के घर वालों को इस बात की जानकारी थी. बावजूद इसके वे साहिल पर दबाव डाल रहे थे कि निक्की से रिश्ता तोड़ दे, लेकिन शुरू में न ही साहिल इस बात के लिए तैयार था और निक्की तो कतई भी इस रिश्ते को तोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. वहीं, साहिल के परिवार वाले निक्की से पीछा छुड़ाना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: महिला ANM बीच सड़क पर बैठी निर्वस्त्र, जानें पूरा मामला...

शुरू में क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सिर्फ यही पता चला था कि साहिल ने अकेले ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन बाद में कई राज से पर्दा उठा. एक-एक करके इस पूरी साजिश में साहिल के अलावा पांच अन्य लोगों के नाम सामने आए, जिसमें साहिल के पिता के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में तैनात उसके मौसेरे भाई और दोस्तों के नाम सामने आए. इतना ही नहीं इन सबसे अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर जब पूछताछ की गई तो बड़ा खुलासा यह सामने आया था, कि निक्की की हत्या को किस तरह से और कौन अंजाम देगा और कैसे साहिल की शादी तक डेड बॉडी को ठिकाने लगाया जाएगा?

ये भी पढ़ेंः Bihar News: मालगाड़ी पर चढ़ा युवक धू-धूकर जला, LIVE VIDEO में दिखा दिल दहलाने वाला दृश्य

Last Updated : Feb 22, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details