दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका इलाके में सड़कों की हालत बदहाल, गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को दावत - जलभराव

मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में सड़कों की बदहाली से लोग परेशान हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिस वहज से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

mundka industrial area roads in bad condition
मुंडक सड़क

By

Published : Jul 25, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके की सड़क बदहाली का आंसू बहा रही है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़क मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में आती है और यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं.

रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाल बारिश के पानी की वजह से नहीं है, बल्कि इलाके की नालियों की ब्लॉकेज की वजह से है. नालियों और सीवरों का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.

मुंडका इलाके में सड़कों की हालत बदहाल

शिकायतों के बाद मिला आश्वासन

लोगों ने सड़क पर मलबा डालकर जलभराव की स्थिति कम करने की कोशिश की, इसके बावजूद भी जलभराव कम नहीं होता है. लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए सांसद, विधायक, निगम पार्षद से भी शिकायत की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details