नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके की सड़क बदहाली का आंसू बहा रही है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़क मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में आती है और यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं.
रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाल बारिश के पानी की वजह से नहीं है, बल्कि इलाके की नालियों की ब्लॉकेज की वजह से है. नालियों और सीवरों का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.