दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरि नगर में सरेराह महिला के हाथ से बदमाश ने निकाल लिया सोने का कंगन

दिल्ली पुलिस के तमाम दावों और वादों के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अब तो बदमाश लूटपाट के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. इसी क्रम में वेस्ट जिले के हरि नगर थाना इलाके में सरेराह एक बदमाश ने महिला के हाथ से सोने का कंगन निकाल लिया. महिला जेल रोड पर कुछ सामान लाने के लिए ई रिक्शा से जा रही थी.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Dec 25, 2022, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला केहरि नगर थाना इलाके में सरेराह एक महिला के साथ स्नैंचिंग का मामला सामने आया है. महिला जेल रोड पर कुछ सामान लेने के लिए ई रिक्शा से जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला के अनुसार, घटना शनिवार की है. महिला ई रिक्शा में सवार होकर जेल रोड की तरफ जा रही थी. उस समया ई-रिक्शा में महिला और पुरुष सवारी बैठे हुए थे. एक व्यक्ति चालक के साथ आगे बैठा हुआ था. कुछ दूर जाने पर रिक्शा चालक ने पीड़ित महिला से कहा कि आगे पुलिस वाले खड़े होते हैं, इसलिए यह सवारी पीछे बैठ जाएगी. वह पीछे आकर बैठ गया. इसी बीच बदमाश ने महिला के हाथ से सोने के कंगन को बड़ी सफाई से निकाल लिया.

पीड़ित महिला जब घर पहुंची तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनके हाथों से कंगन गायब हो चुके हैं. वहीं पीड़ित महिला सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य महिलाओं को जागरूक करने में जुट गई. उनका कहना है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाके में ई-रिक्शा गैंग चल रहा है, जो अकेली महिलाओं को टारगेट करता है, इसलिए कभी भी ई-रिक्शा में बैठने से पहले सावधान हो जाएं. उन्होंने इस बात की भी नसीहत दी कि जब भी घर से बाहर निकलें तो सोने का कोई सामान न पहनें, वरना हादसे का शिकार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें :एमसीडी ने म्यूटेशन की प्रक्रिया की ऑनलाइन, आसानी से हो सकेगा नाम परिवर्तन

पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन क्रिसमस और नए साल के उत्सव के उपलक्ष में जहां दिल्ली पुलिस मुस्तैदी दिखा रही है वहां दिनदहाड़े सरेरा इस तरह की घटना कहीं न कहीं पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details