दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मटियालाः 9 महीने से बंद पड़ा है SDMC का टॉयलेट, जनता परेशान

साउथ एमसीडी पर अक्सर लोगों की सुविधाओं का खयाल नहीं रखने के आरोप लगते रहते हैं. ताजा मामला मटियाला गांव का है, जहां 9 महीने पहले बने टॉयलेट पर ताले लगे हुए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

mcd toilet has locked in matiala village
साउथ एमसीडी टॉयलेट

By

Published : Jul 30, 2020, 3:34 PM IST

नई दिल्लीः मटियाला गांव के एक फुटपाथ पर 9 महीने पहले बने टॉयलेट पर ताला लगे हुए हैं और लोग खुले में टॉयलेट को करने को मजबूर हैं. नौ महीने पहले ही यहां दो टॉयलेट एक जेंट्स और एक लेडिज के लिए एमसीडी ने बनवाए थे, ताकि लोगों को खुले में ना जाना पड़े. लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी इसपर ताला लगा हुआ है.

9 महीने से बंद पड़ा है एमसीडी का टॉयलेट

जनता को लाभ नहीं

साउथ एमसीडी ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए इन योजनाओं को शुरू किया था. वहीं लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से, इन सुविधाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है.

आरडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि टॉयलेट को कभी-कभार दिखाने के लिए खोल जाता है और जब राहगीरों को जरूरत होती है तब ये बंद रहता. लोगों का कहना है कि साउथ एमसीडी का यह कार्य पैसों की बर्बादी है. ऊपर से इसे फुटपाथ पर बना दिया जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details