नई दिल्लीः मटियाला गांव के एक फुटपाथ पर 9 महीने पहले बने टॉयलेट पर ताला लगे हुए हैं और लोग खुले में टॉयलेट को करने को मजबूर हैं. नौ महीने पहले ही यहां दो टॉयलेट एक जेंट्स और एक लेडिज के लिए एमसीडी ने बनवाए थे, ताकि लोगों को खुले में ना जाना पड़े. लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी इसपर ताला लगा हुआ है.
9 महीने से बंद पड़ा है एमसीडी का टॉयलेट जनता को लाभ नहीं
साउथ एमसीडी ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए इन योजनाओं को शुरू किया था. वहीं लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से, इन सुविधाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है.
आरडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि टॉयलेट को कभी-कभार दिखाने के लिए खोल जाता है और जब राहगीरों को जरूरत होती है तब ये बंद रहता. लोगों का कहना है कि साउथ एमसीडी का यह कार्य पैसों की बर्बादी है. ऊपर से इसे फुटपाथ पर बना दिया जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है.