दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मस्जिद विवाद: पुलिस BJP के पास है, सांसद इस समस्या से दिल्ली को निजात दिलवाएं- सिसोदिया - BJP

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की तरफ से उपराज्यपाल को लिखी गई चिट्ठी पर मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस बीजेपी के पास है तो वो कार्रवाई करें.

प्रेस कांफ्रेंस करते मनीष सिसोदिया

By

Published : Jun 19, 2019, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को पत्र लिखकर उपराज्यपाल से शिकायत की कि वे सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बने मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई करें. वहीं अगले ही दिन बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी सांसद के बयान को हास्यास्पद बताया.

प्रेस कांफ्रेंस करते मनीष सिसोदिया

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की तरफ से उपराज्यपाल को लिखी गई चिट्ठी पर मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया.

'केंद्र सरकार करे कार्रवाई'
दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है. दिल्ली की लैंड व लॉ एंड ऑर्डर पर केंद्र के अधीन है. तो केंद्र सरकार इस पर कार्रवाई करे. सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली के लोगों ने केंद्र में अपने प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी के सांसदों को चुना है. तो अगर कोई समस्या है तो वह इससे निजात दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details