दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकर संग खेतों में सो रहा था मालिक, बदमाश ने आकर माथे में मारी गोली

मुंडका इलाके में आपसी कर्ज लेन-देन के चक्कर में बदमाश ने एक व्यक्ति को उसके नौकर के सामने ही गोली मार दी और फरार हो गए. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By

Published : Oct 1, 2019, 3:06 PM IST

माथे में मारी गोली ETV BHARAT

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में रुपये के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति की बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

बदमाश ने आकर माथे में मारी गोली

वहीं मामले की सूचना मिलने पर घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी की तलाश जारी है.

बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र सिंह सागर के मुताबिक मृतक की पहचान 40 वर्षीय मंजित के रूप में हुई है. मंजित परिवार के साथ हिरन कूदना में रहता था. वो खेती बाड़ी का काम करता था.

सिर में गोली मारकर हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात मंजित अपने नौकर के साथ खेतों में सो रहा था. रात करीब 11.30 बजे एक कार आकर रूकी. कार से एक युवक नीचे उतर कर आया और पिस्टल निकालकर नौकर के सामने ही मंजित के सिर में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इधर गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग इक्ठ्ठा हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फॉरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला दर्ज कर, पुलिस आसपास लगे cctv कैमरों को खंगाल रही है. आरोपियों की तलाश भी जारी है.

रुपये के लेन-देन को लेकर चल रहा था झगड़ा
घटना के बारे में पूछे जाने पर मंजित के चाचा सतबीर ने बताया कि करीब 3 साल पहले पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने मंजित के पिता नफे सिंह से उधार रुपये लिये थे. रुपये लेने के बाद वो वापस नहीं कर रहे थे.

रुपये मांगने पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप
सतबीर के मुताबिक कुछ दिन पहले रुपये मांगने वो आरोपियों के पास गये थे. जहां उनका आपस में झगड़ा हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित पक्ष पर आरोपित पक्ष ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया. पुलिस ने उक्त मामले में पीड़ित पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

सतबीर ने बताया कि घटना से एक दिन पहले आरोपित पक्ष ने कॉल करके पीड़ित पक्ष को बुलाया था और देर रात मंजित को गोली मार दी गई. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना वाली देर रात आरोपी ने पहले मंजित के भतीजे रोहित के बारे में पूछा था. उसके बाद मंजित को गोली मारी.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
फिलहाल मुंडका थाना पुलिस ने मृतक मंजीत के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मुंडका थाना पुलिस मंजित के नौकर के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर, मामले की जांच कर रही है. पुलिस आसपास लगे cctv कैमरों को भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details