नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके के कंटेनमेंट एरिया मादीपुर में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने डंडे से वार करके पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान 39 साल के गुलशन के रूप में हुई है. जबकी आरोपी की 34 वर्षीय रहिशुल आज़म के रूप में हुई है. दोनों पहले से शादीशुदा हैं लेकिन 3 महीने पहले दोनों ने आपस में शादी की थी.
गुस्से में पति ने ली पत्नी की जान महिला के पहले से हैं 6 बच्चे
बता दें कि मृतक महिला के पहले पति से 6 बच्चे हैं. वहीं रहिशुल आज़म के पहली पत्नी से 3 बच्चे हैं. इनके सभी 9 बच्चे गांव में अपने अभिभावकों के पास रहते हैं. ये दोनों मोतिहारी बिहार के रहने वाले हैं.
'पत्नी चाहती थी बच्चा, पति को था ऐतराज'
पुलिस के मुताबिक महिला चाहती थी कि रहिशुल आजम से भी उसका बच्चा हो, लेकिन वो अभी ऐसा नहीं चाहता था. जिसकी वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होने लगा. यहां ये दोनों ए ब्लॉक मादीपुर में किराए पर रहते थे. देर रात दोनों में झगड़ा हुआ और उसी दौरान रहिशुल आजम ने डंडे से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया. जिससे महिला की मृत्यु हो गई. फिर उसने सुबह पुलिस को कॉल करके बताया की उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
'डीएम की ओर से की जाएगी मामले की जांच'
जिस ब्लॉक में ये दोनों रहते थे, वो ब्लॉक कंटेनमेंट जोन में आता है. यहां करीब 40 घर हैं. जिसमें 350 लोग रहते हैं. खबर मिलने तक पता चला है कि मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है. मेडिकल टीम आने के बाद डेड बॉडी को यहां से शिफ्ट किया जाएगा. मिली जानाकारी के मुताबिक इस मामले की जांच खुद डीएम की ओर से की जाएगी.