दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टैगोर गार्डन में शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - West District Police

पड़ोसियों के अनुसार अक्सर सतपाल और उनके बेटे के बीच झगड़े की आवाज आती रहती थी. सोमवार रात को काफी शोर-शराबा होने के बाद पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने पीसीआर को कॉल किया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई. सुबह छत पर लाश देखने के बाद पड़ोसियों ने फिर से पुलिस को घटना की जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 6:54 PM IST

टैगोर गार्डन में शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन थाना इलाके के टैगोर गार्डन ई ब्लॉक में में मंगलवार को एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सतपाल (50) का अपने बेटे आकाश के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था. दोनों के बीच शराब पीने के बाद अक्सर झगड़ा होता था. पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार की रात भी काफी शोर हो रहा था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक का अपने बेटे के साथ ही झगड़ा हो रहा था या कोई और भी वहां मौजूद था.

इसे भी पढ़ें:Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस मृतक के बेटे आकाश का भी पता लगा रही है क्योंकि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के समय वह घर में मौजूद नहीं था. घर की छत पर वारदात को अंजाम दिया गया, क्योंकि छत पर और मुख्य द्वार पर खून के छींटे मौजूद थे. पुलिस को डेड बॉडी को छत पर ही पड़ी मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवा दिया गया.

पड़ोसियों के अनुसार, अक्सर सतपाल और उनके बेटे के बीच झगड़े की आवाज आती रहती थी. सोमवार रात को काफी शोर-शराबा होने के बाद पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने पीसीआर को कॉल किया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई. सुबह छत पर लाश देखने के बाद पड़ोसियों ने फिर से पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक के घर वाली गली में एक सीसीटीवी लगा था पुलिस उसके डीवीआर की छानबीन में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोमवार शाम से देर रात तक उस गली में कौन-कौन आया था. जिससे हत्यारे तक पहुंचने में मदद मिल सके.

इसे भी पढ़ें:Illicit relationship murder: गाजियाबाद में अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details