नई दिल्ली :खेरा गांव का तालाब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि पिछले कई साल से तालाब से गंदा पानी सड़क और खेतों में चले जाने की समस्या बनी हुई है. पीडब्ल्यूडी से लेकर विधायक और दिल्ली सरकार तक फरियाद की गई, पर किसी ने कार्रवाई नहीं की.
खेरा गांव के तालाब से निकले गंदे पानी से स्थानीय लोग परेशान
खेरा गांव के तालाब का गंदा पानी सड़क पर आने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. पिछले कई सालों से यहां के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं, पर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया.
तालाब में गिरता है आसपास के इलाकों का गंदा पानी
लोगों का कहना है कि आसपास के सभी इलाकों का गंदा पानी इस तालाब में गिराया जाता है. इसके आगे निकास की कोई व्यवस्था नहीं है. जिस रफ्तार से गंदा पानी तालाब में गिराया जा रहा है, वो जल्द ही खेतों में जाकर फसलों को बर्बाद कर देगा. इसी बात को लेकर गांव के लोगों ने पंचायत कर, सरकार को 15 दिन की समय सीमा देने का निर्णय लिया है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो गांव के लोग सड़क जाम करेंगे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में कोरोना साढ़े 5 हजार के पार, 1 दिसम्बर के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी