दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किडनैपिंग के प्लान का समय रहते हुए खुलासा, चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए एक बड़े मामले का खुलासा करने मेंं कामयाबी हासिल की है. साथ ही अपहरण की योजना बनाने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Kidnapping plan revealed and 4 kidnapper arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 1, 2020, 10:24 AM IST

नई दिल्लीः वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस ने एक किडनैपिंग प्लान के मामले का खुलासा किया है. 6 साल का दीपांशु, जो एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. वह अपने मामा की शादी में शामिल होने माता-पिता के साथ नवादा आया था.

किडनैपिंग के प्लान का समय रहते हुए खुलासा

लेकिन बच्चे को नहीं पता था कि घर के सामने रहने वाले जिस पंकज अंकल के साथ वह अक्सर खेलता रहता था, वह भी उसी शादी में उसकी अपहरण के इरादे से पहुंच गया है. वहीं पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए शादी के पंडाल से चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

कैब ड्राइवर की सूझबूझ से खुलासा

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को कैब ड्राइवर की सूझबूझ से पकड़ा है. कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोग एक शादी में बच्चे को किडनैप करने का प्लान बना रहे हैं. वहीं कैब ड्राइवर द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखकर पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई.

डीसीपी दीपक पुरोहित ने दी जानकारी

डीसीपी वेस्ट, दीपक पुरोहित ने बताया कि कैब ड्राइवर द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रख कर और सोशल मीडिया द्वारा मिले फोटो की सहायता से अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details