नई दिल्लीः वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस ने एक किडनैपिंग प्लान के मामले का खुलासा किया है. 6 साल का दीपांशु, जो एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. वह अपने मामा की शादी में शामिल होने माता-पिता के साथ नवादा आया था.
लेकिन बच्चे को नहीं पता था कि घर के सामने रहने वाले जिस पंकज अंकल के साथ वह अक्सर खेलता रहता था, वह भी उसी शादी में उसकी अपहरण के इरादे से पहुंच गया है. वहीं पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए शादी के पंडाल से चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
कैब ड्राइवर की सूझबूझ से खुलासा