नई दिल्ली: देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत कर सकती है. संभावनाएं जताई जा रही है इस बजट सत्र में इसकी घोषणा की जा सकती है.
मोहल्ला क्लिनिक के बाद मोहल्ला बस सेवा:आम आदमी पार्टी जब सत्ता में आई थी तब लोगों को उनकी कॉलोनी के आसपास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी. इसके पीछे केजरीवाल सरकार का मुख्य उद्देश्य यह था कि दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए अपने घर से दूर जाना नहीं पड़े. अब इसी तर्ज पर दिल्ली सरकार मोहल्ला बस सेवा शुरू कर सकती है. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को परिवहन सुविधाएं मिले और वह अपने घर से निकलते ही अपने गंतव्य तक पहुंच सके. साथ ही मेट्रो से कनेक्टिविटी को बढ़ाने का उद्देश्य भी इस सेवा को शुरू करने के पीछे की वजह माना जा रहा है.
केजरीवाल सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा: जानकारी के अनुसार दिल्ली का बजट इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस है और सरकार इसमें काफी निवेश करेगी. एक तरफ केजरीवाल सरकार जहां पिछले कुछ समय में लगातार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए ना सिर्फ योजनाएं बना रही, बल्कि प्रयास भी कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 1500 और नई इलेक्ट्रिक बसें आने वाली हैं, जिससे राजधानी में काफी समय से बसों की दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा. साथ ही प्रदूषण की समस्या को खत्म करने में इससे मदद मिलेगी. इसके अलावा इस बजट सत्र में बस अड्डा के नवीनीकरण की भी योजना बनाई गई है. संभावना यह जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार दिल्ली के बस अड्डा को दिल्ली एयरपोर्ट जैसा डेवलप कर लोगों को सुविधाएं देने की योजना पर काम कर रही है.