नई दिल्ली:लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस कई कोशिशों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस नागरिकों को कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग अभियान चला रही है. इसी क्रम में जाफरपुर कलां पुलिस ने कोरोना वायरस से संबंधित होर्डिंग लगवाएं हैं.
जाफरपुर कलां एसएचओ राजकुमार के जरिए यह सभी हार्डिंग अलग-अलग लोकेशन पर लगाई गई है. जिसमें जाफरपुर कलां पुलिस स्टेशन के साथ ही आरटीआरएम हॉस्पिटल और रावता मोड़ आदि इलाके में भी हार्डिंग लगा रही है. हॉस्पिटल के बाहर यह होर्डिंग लगाने के पीछे पुलिस का मकसद यही है कि हॉस्पिटल में ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं, जो हार्डिंग पर लिखी गई जानकारी को पढ़ें और कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें.
जानकारी से लोग होंगे जागरूक