दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निहाल विहार: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट की वारदात, FIR के बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी - निहाल विहार की घटना

दिल्ली के आउटर जिले के निहाल विहार में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. मामला दो पड़ोसियों के बीच मारपीट का है.

cctv camera
cctv camera

By

Published : Oct 31, 2021, 9:34 AM IST

नई दिल्ली: आउटर जिले के निहाल विहार थाना इलाके में एक परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल इस इलाके में इस परिवार की महिला के साथ पड़ोस में ही रहने वाले परिवार की कुछ महिलाएं और पुरुष ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट की थी. इस मामले में FIR होने के बावजूद अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दरअसल चार दिन पहले इलाके में दो अलग परिवार के बीच झगड़ा हो रहा था. झगड़े के दौरान एक परिवार पीड़ित परिवार के घर के आगे खड़े होकर दूसरे परिवार को गालियां दे रहा था, तो पीड़ित परिवार ने ऐसा करने से मना किया जिसके कुछ ही देर बाद उस परिवार की महिलाओं ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर जिनमें कुछ पुरुष भी शामिल थे महिलाओं के साथ बुरी तरह मारपीट की. और तो और जब पीड़ित परिवार के मुखिया बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट.

ये भी पढ़ें: सब्जियों के बीच छिपाकर ले जायी जा रही थी शराब, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मारपीट की यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गई. जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि लगभग तीन चार महिलाएं एक घर के अंदर तेजी से घुसती हुई दिख रही हैं और कुछ ही देर बाद वह उस घर की महिला को घसीट कर बाहर सड़क पर लाती हैं और उसे मुक्के, लात और डंडों से पीटती हैं. हालांकि इसमें कुछ पड़ोसियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन के साथ भी मारपीट किए जाने का आरोप है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में निहाल विहार थाने में शिकायत दी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए. उनका कहना है कि उन्हें इन आरोपी परिवारों से बीच-बीच में धमकी मिल रही है. आरोपी परिवार उन्हें मामला रफा-दफा करने का दबाव बना रहा है. लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details