दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: यहां पाइप लाइन टूटने से सैकड़ों गैलन पानी हो रहा बर्बाद! - पब्लिक पूछती है

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले कई महीनों से यहां पर पाइप लाइन लीक हो रही है और चौबीसों घंटे पानी बहता रहता है. दरअसल उत्तम नगर टर्मिनल से हस्तसाल डीडीए फ्लैट की तरफ जाने वाली नई रोड के बीच से पाइप लाइन जाती है.

Hundreds gallons of water are being wasted in uttam nagar delhi
सैकड़ों गैलन पानी हो रहा बर्बाद!

By

Published : Dec 4, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर काली बस्ती रोड पर पानी की पाइप लाइन लीक होने की वजह से सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. पीने का ये पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे सड़क टूट रही है और सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं.

यहां पाइप लाइन टूटने से सैकड़ों गैलन पानी हो रहा बर्बाद!

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले कई महीनों से यहां पर पाइप लाइन लीक हो रही है और चौबीसों घंटे पानी बहता रहता है. दरअसल उत्तम नगर टर्मिनल से हस्तसाल डीडीए फ्लैट की तरफ जाने वाली नई रोड के बीच से पाइप लाइन जाती है.

पाइप लाइन टूटने से सैकड़ों गैलन पानी हो रहा बर्बाद!

सुध लेने वाला कोई नहीं
ये पाइप लाइन सड़क के ऊपर से ही बिछा दी गई है और इसी पाइप लाइन से आसपास के घरों में पानी का कनेक्शन भी दिया गया है. वहीं इस रोड से चौबीसों घंटे लाखों वाहन गुजरते हैं, जिसकी वजह से पाइप लाइन टूट गई और पिछले कई महीनों से लगातार पीने का पानी इस रोड पर बह रहा है. लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नही है. लोगों का कहना है कि जल बोर्ड से इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details