दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने ASI को पीटा - delhi police ke ASI kee pitaee

इन दिनों राजधानी दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों में दिल्ली पुलिस का भी डर नहीं है. पिछले सप्ताह वेस्ट दिल्ली में बदमाशों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया था, तो वहीं अब आउटर जिले के पश्चिम विहार इलाके में दिल्ली पुलिस के ASI जवान पर खुले में शराब पीने से रोकने पर चार युवकों ने हमला कर दिया.

criminal attacked on policemen
criminal attacked on policemen

By

Published : Nov 23, 2021, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के बाद अब आउटर जिले के पश्चिम विहार इलाके से पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है. दरअसल शनिवार देर रात पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास कुछ युवकों को कार की बोनट पर शराब पीते देखा तो उन्हें ऐसा करने से मना किया. पहले तो लड़कों ने उनसे बहस की फिर चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया.

हमले के दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस के जवान को उन लड़कों के चंगुल से बचाया. हालांकि उस समय वह चारों लड़के वहां से फरार हो गए जिन्हें बाद में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर खुले में शराब पी रहे उन लड़कों ने एएसआई के साथ बुरी तरह मारपीट की और यह हमला जानलेवा भी हो सकता था. अगर स्थानीय लोगों ने उन्हें लड़कों के चंगुल से बचाया नहीं होता.

ये भी पढ़ें: दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए गैंग में शामिल हो गया युवक, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

उन लड़कों की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले अमित राघव, विजय और राहुल के रूप में हुई है, जबकि चौथे आरोपी का नाम फखरुद्दीन है जो भलस्वा डेरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस टीम ने बाद में वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ की तब एक आरोपी के बारे में पता लगा और उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details