दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: विकासपुरी में लुटेरे सहित झपटमारी का सामान खरीदने वाले चार लोग गिरफ्तार

वेस्ट जिले की विकासपुरी थाना पुलिस ने एक लुटेरे सहित झपटमारी का बरामद सामान खरीदने वाले एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी से लगभग 15 मामलों का खुलासा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 11:03 AM IST

झपटमार सहित चार गिरफ्तार

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की विकासपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे रॉबर के साथ ही उससे झपटमारी में बरामद सामान खरीदने वाले एक रिसीवर परिवार को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार यह लुटेरा रॉबरी और स्नैचिंग से बरामद सामान को इस परिवार को बेच दिया करता था. गिरफ्तार लुटेरे पर पहले से लगभग दर्जन भर मामले दर्ज हैं. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 37 मोबाइल फोन, सोने की दो चेन और मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस लगभग 15 मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है, जिसको इन बदमाशों ने वेस्ट जिले के अलग-अलग थाने के साथ-साथ दूसरे जिले में भी अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया, पांच मोबाइल और स्कूटी बरामद

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रॉबर का नाम बलराम उर्फ़ बल्लू है, जो निहाल विहार इलाके के शिव राम पार्क का रहने वाला है. यह पश्चिम विहार का बैड कैरेक्टर भी है. वहीं गिरफ्तार किए गए रिसीवर का नाम दीपक, संजय और बबली उर्फ शांति है. बबली संजय की पत्नी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. पूरा परिवार चोरी, झपटमारी व रॉबरी के सामान खरीदने का कारोबार करता है.

डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार विकासपुरी थाना इलाके में एक शिकायत मिली थी जिसके बाद एक पुलिस टीम गठित की गई. छानबीन के दौरान स्नैचिंग वाली जगह और आसपास के लगभग 80 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बलराम उर्फ बल्लू को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ में उसने विकासपुरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली. साथ ही उसने पुलिस को बताया कि सुल्तानपुरी में रहने वाले इस परिवार को काफी मात्रा में सामान बेचा था उसकी निशानदेही पर बाकी तीन रिसीवर को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्लीः लूटपाट और स्नैचिंग को अंजाम देनेवाला लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details