दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी के गुरुद्वारे में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आग की घटनाएं सामने आई हैं. आनंद पर्वत, आजाद मार्केट के बाद अब विकासपुरी स्थित गुरुद्वारे से आग की खबर आ रही है. गुरुद्वारे के एच ब्लॉक के गुरुद्वारे में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

By

Published : Apr 9, 2022, 9:59 AM IST

Fire breaks out at Gurdwara
विकासपुरी के गुरुद्वारे में लगी आग

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे यहां के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीती शाम विकासपुरी इलाके स्थित एच ब्लॉक के गुरुद्वारे में अचान आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.

आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, उससे पहले गुरुद्वार के सेवादारों ने गुरुद्वारे में रखे फायर एक्सटिंग्सर से आग बुझाने की कोशिश की. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि इस आग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

विकासपुरी के गुरुद्वारे में लगी आग

गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरु ग्रंथ साहिब को भी किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गुरुद्वारा में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा. जिसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधन के लोगों ने वीडियो जारी कर लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी और आग लगने की सही जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वह किसी भी तरह की अफवाह में न पड़े.

दरअसल इन दिनों जिस तरह का माहौल है उसी को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वार प्रबंधन से जुड़े लोगों ने सिख समुदाय के लोगों से अफवाह से बचने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details