नई दिल्लीःराजधानी में अलग-अलग एजेंसियों के कारण कई इलाकों में लोगों की परेशानी बेवजह उत्पन्न हो जाती है. फतेह नगर इलाके में ऐसी ही दो एजेंसियों के कारण लोग परेशान हैं. दरअसल यहां की गलियों के सौंदर्यीकरण का काम साउथ एमसीडी द्वारा किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद जल बोर्ड की तरफ से खुदाई की गई और सड़कों पर से टाइल्स को उखाड़ा गया, जो अभी तक नहीं लगवाया गया है.
फतेह नगरः जल बोर्ड की लापरवाही के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी - दिल्ली जलबोर्ड न्यूज
फतेह नगर इलाके में साउथ एमसीडी की तरफ से गलियों के सौंदर्यीकरण का काम किया गया था. फिर कुछ ही समय बाद जल बोर्ड का काम हुआ. इस दौरान इन गलियों के टाइल्स को उखाड़ा गया, जो दोबारा लगाया नहीं गया है. इस वजह से पूरी गलियां उबड़-खाबड़ हो गई और लोग परेशान हैं.
लोगों का कहना है कि काफी शिकायतों के बाद तो फतेह नगर के लोगों को साफ-सुथरी गलियां मिली थी, लेकिन दूसरी एजेंसी की लापरवाही के कारण समस्या जस की तस बन हुई है. लोगों ने कहा कि कई गलियों में टाइल्स जैसे उखाड़ा गया था. उसे लगाया नहीं गया और गलियां पहले की तरह बदसूरत हो ही गई है.
लोगों ने कहा कि इस लापरवाही की वजह से काफी परेशानी होती है. लेकिन समस्या को देखने सुनने वाला कोई नहीं है. राजधानी में मल्टीपल एजेंसी होने के कारण ऐसी समस्या कई इलाकों में आती है. एक एजेंसी काम करके चली जाती है और दूसरी उसे खोद कर चली जाती है.