नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ हरेक भारतवासी ने योग किया. लेकिन राजधानी के नंगली इलाके में योग का अलग ही आयोजन किया गया. योग कार्यक्रम के दौरान खासतौर पर महिलाएं मौजूद रहीं, हालांकि कुछ पुरुष भी शामिल हुए थे.
पहले किया योग फिर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला
देशभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों द्वारा योग के साथ-साथ चीन के विरोध में प्रदर्शन भी किया गया और चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया.
नंगली दिल्ली योगा
योग करने के बाद लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका. इस दौरान लोगों ने कसम खाई कि चीनी समान का बहिष्कार भी करेंगे. जिससे चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के साथ-साथ लोग चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूंक रहे हैं. इस दौरान बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है और मास्क और अन्य सुरक्षा के उपाय किए जाते हैं.