दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहले किया योग फिर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला

देशभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों द्वारा योग के साथ-साथ चीन के विरोध में प्रदर्शन भी किया गया और चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया.

effigy of xi Jinping burnt in nangli delhi after yoga
नंगली दिल्ली योगा

By

Published : Jun 21, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ हरेक भारतवासी ने योग किया. लेकिन राजधानी के नंगली इलाके में योग का अलग ही आयोजन किया गया. योग कार्यक्रम के दौरान खासतौर पर महिलाएं मौजूद रहीं, हालांकि कुछ पुरुष भी शामिल हुए थे.

चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

योग करने के बाद लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका. इस दौरान लोगों ने कसम खाई कि चीनी समान का बहिष्कार भी करेंगे. जिससे चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के साथ-साथ लोग चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूंक रहे हैं. इस दौरान बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है और मास्क और अन्य सुरक्षा के उपाय किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details