नई दिल्ली:दिल्ली और यूपी में ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले रिजवान उर्फ फूल मियां को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मणिपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए वो मणिपुर में छिपा हुआ था. उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दिल्ली में आनंद विहार में वर्ष 2015 में हुई लूट के मामले में उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं यूपी पुलिस की ओर से अलग-अलग मामलों में उसके ऊपर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार लगभग एक माह पहले स्पेशल सेल को सूचना मिली कि दिल्ली-उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर फरार हुआ रिजवान उर्फ फूल मियां मणिपुर में छिपा हुआ है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार एवं यूपी पुलिस की तरफ से 70 हजार रुपये का इनाम घोषित है. कई मामलों में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. वह हुलिया बदलकर मणिपुर में रहता है और जल्द ही एनसीआर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आएगा.
मणिपुर में छापा मारकर किया गया गिरफ्तार
इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने मणिपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे मणिपुर की अदालत में पेश करने के बाद दिल्ली लाया गया. गिरफ्तार किया गया रिजवान बदायूं का रहने वाला है. वह पांच भाई थे. उसके तीन भाई मर चुके हैं. वर्ष 2004 में पहली बार पंचायत इलेक्शन के दौरान वह अपराध की दुनिया में आया. उसके रिश्तेदार एहसान हाफिज की नवाब खान नामक बदमाश ने हत्या कर दी थी. इस मामले में वह चश्मदीद गवाह था. सुनवाई के दौरान रिजवान और नवाब खान के बीच रंजिश हो गई. इसमें फूल मियां ने नवाब खान पर कोर्ट परिसर में गोली चलाई. इस मामले में गिरफ्तार हुआ था.
ताबड़तोड़ अपराध करता चला गया
इसके बाद उसने इस्लाम नगर इलाके में सितारा नामक महिला की हत्या कर दी. इसे शक था कि वह उसकी मुखबिरी करती है. इस मामले में भी वह गिरफ्तार हुआ और 8 महीने तक जेल में रहा. जेल से आने के बाद वह लूटपाट करने लगा. वर्ष 2007 में उसने बरेली में पेट्रोल पंप को लूटा. वर्ष 2013 में उसने बरेली में एक कारोबारी से सात लाख रुपये लूटे. 5 साल पहले उसने एक मणिपुरी महिला से शादी कर ली थी. उसके दो बच्चे हैं.
इन मामलों में वांछित चल रहा था
पुलिस के अनुसार 15 फरवरी 2015 को उसने आनंद विहार इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में वह गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जमानत मिलने के बाद से वह फरार चल रहा था. इसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वहीं दिल्ली पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. उधर उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन मामलों में उसकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.